नई दिल्ली।
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने रविवार को देश के सामने पार्टी की दस गारंटियां रखी हैं । जिनमें दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने वादा भी शामिल है। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने पर वह दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज दिलाएंगे।
दरअसल अपने नौ साल के कार्यकाल में सीएम केजरीवाल ने इसकी मांग कई बार की है। इस मांग के पीछे सबसे बड़ी वजह दिल्ली में कार्य़ करने की पूरी आजादी और अधिकार है। केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच अधिकार बंटे हुए हैं। अक्सर ही केंद्र और दिल्ली के बीच टकराहट की स्थिति रहती है। मौजूदा आप सरकार में भी यह देखा गया है जब उपराज्यपाल और सीएम केजरीवाल के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है।
बता दें कि 80 के दशक में बीजेपी ने भी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की। बीजेपी के मदन लाल खुराना, वीके मल्होत्रा और साहिब सिंह वर्मा इस मुद्दे को बार-बार उठाते रहे। हालांकि संविधान में संशोधन के बाद 1991 में दिल्ली को अपनी विधानसभा मिली। हालांकि बीजेपी 2014 तक इसकी मांग करती रही लेकिन फिर केंद्र में सरकार बनने के बाद अपनी ही मांग ठंडे बस्ते में डाल दी। फिर 2015 में आप की सरकार आने पर दोबारा से मांग शुरू हुई।
अरविंद केजरीवाल की दस गारंटी:
1- देशभर में चौबीस घंटे मुफ्त बिजली
मुफ्त और अच्छी शिक्षा
2- बेहतर स्वास्थ्य की गारंटी। हर गांव, हर मोहल्ले में मोहल्ले क्लीनिक खोलेंगे।
3- राष्ट्र सर्वोपरी- चीन से जमीन छुड़वाएंगे। सेना को पूरी स्वतंत्रता देंगे।
4- अग्निवीर योजना बंद की जाएगी। कच्ची नौकरी बंद की जाएगी।
5- किसानों को एमएसपी की गारंटी।
6- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाया जाएगा।
7- एक साल में दो करोड़ रोजगार का इंतजाम किया जाएगा।
8- बीजेपी के वॉशिंग मशीन को चौराहे पर तोड़ा जाएगा। भ्रष्टाचार से निजात दिलाएंगे।
9- जीएसटी को आसान किया जाएगा। पीएमएलए से बाहर किया जाएगा।
10- हमारा टारगेट चीन को पीछे छोड़ना।