Thursday, May 22, 2025
No menu items!
Google search engine
HomeCrimeगज़ब- ऊबर से भेजी रंगदारी की चिट्ठी , मांगे 20 लाख

गज़ब- ऊबर से भेजी रंगदारी की चिट्ठी , मांगे 20 लाख

नई दिल्ली।

दिल्ली में रंगदारी का एक गज़ब मामला सामने आया है। जब राजौरी गार्डन के एक सैकेंड हैंड कार शोरूम मालिक को ऊबर से 20 लाख की रंगदारी की चिट्ठी भेज दी। हालांकि, उसकी यह योजना कामयाब नहीं हो पाई और जल्दी ही उसे पुलिस ने दबोच लिया। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान करण ढींगरा के तौर पर हुई है। यह दिल्ली के रानीबाग इलाके का रहने वाला है।

डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि राजौरी गार्डन के ड्रीम्ज टॉय कार शोरूम के मालिक को 8 मई को 20 लाख रुपये की रंगदारी की चिट्ठी मिली थी, जिसे उबर द्वारा भेजा गया था। चिट्ठी के जरिए पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इससे पहले शिकायतकर्ता को 7 मई को दो कॉल्स भी आए थे। इनमें उन्हें उनकी जिंदगी और सामानों को लेकर सतर्क रहने की चेतवानी दी गई थी। 

पुलिस टीम ने उबर पोर्टर का पता लगा कर उससे पूछताछ की और उस जगह की पहचान की जहां से उसने आरोपी से रंगदारी की चिट्ठी उठायी थी। जिसके बाद आसपास के इलाके के 50 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों की जांच की गई। शिकायतकर्ता को जिस मोबाइल नम्बर से धमकी भरे कॉल किये गए थे उस नम्बर का तकनीकी विश्लेषण भी किया गया। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट गई है और अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments