Thursday, May 22, 2025
No menu items!
Google search engine
HomeStateDelhiपेयजल संकट को लेकर 3 महीने से चल रहा धरना,अब राष्ट्रपति को...

पेयजल संकट को लेकर 3 महीने से चल रहा धरना,अब राष्ट्रपति को लिखे 250 से अधिक पत्र

 उत्तरकाशी।

उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट नगर पालिका में भीषण पेयजल संकट से निजात पाने के लिए पेयजल पम्पिंग योजना की स्वीकृति  हेतु भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन धरना  जारी है। नगरवासियों ने बड़कोट को पानी दो की नारेबाजी करते हुए सोमवार को राष्ट्रपति के नाम 250 से अधिक पोस्ट कार्ड  पत्र लिखते हुए पोस्ट किए ।साथ ही यमुनोत्री प्रेस क्लब, उत्तराखंड निर्माण राज्य आंदोलनकारियों  सहित नगर के दर्जनों महिलाओं व नगरवासियों ने धरना स्थल पहुँचकर समर्थन दिया और  नगरवासियों ने नगरीय पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की सरकार से मांग की है।

मालूम हो कि यमुनोत्री धाम का मुख्य पड़ाव नगर पालिका बड़कोट विगत 4 माह से भीषण जल संकट से दिक्कत में है। सोमवार को आंदोलकारियों व नगर वासियों ने राष्ट्रपति  से गुहार लगाते हुए ढ़ाई सौ से अधिक पोस्टकार्ड पत्र लिखते हुए बड़कोट पेयजल पम्पिंग योजना की जल्द वित्तीय स्वीकृति किये जाने की मांग की है।

  आन्दोलनकारियों का कहना है कि 6 जून से क्रमिक धरना रहा और 6 जुलाई शनिवार से महन्त केशवगिरी महाराज भूख हड़ताल पर है और नगरवासी अनिश्चितकालीन धरना दे रहें हैं ,आज महामहिम राष्ट्रपति जी को पोस्टकार्ड पत्र भेजे गए है।उन्होंने कहा कि सरकार जनता की परेशानी  को समझते हुए जल्द चार सूत्रीय मांग के निस्तारण करे ताकि जनता को राहत मिल पाए।

लेखक- सुनील थपलियाल, IFWJ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हैं और कई वर्षों से सक्रिय पत्रकार हैं। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments