नई दिल्ली।
दिल्ली में MCD के मेयर – डिप्टी मेयर चुनाव टलने पर आम आदमी पार्टी के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने उपराज्यपाल पर चुनाव रद्द कराने का आरोप लगाया । दुर्गेश ने कहा कि चुनाव आयोग की अनुमति के बावजूद उपराज्यपाल ने मेयर का चुनाव कैंसिल कर दिया है। उपराज्यपाल कारण बता रहे हैं कि चूंकि मुख्यमंत्री के सुझाव पर उपराज्यपाल काम करते हैं और अभी मुख्यमंत्री मौजूद नहीं है क्योंकि वो जेल में हैं। दुर्गेश पाठक ने कहा कि ये कैसा मज़ाक़ है। अब तक मुख्यमंत्री का कौनसा सुझाव माना है उपराज्यपाल ने।
पिछली बार नियम के विरुद्ध जाकर सीएम के सुझाव के ख़िलाफ़ उपराज्यपाल ने पीठासीन ऑफ़िसर की नियुक्ति की थी। कल मेयर का चुनाव होना था, आज इसे कैंसिल कर दिया गया। दुर्गेश पाठक ने आगे कहा कि आज अगर मेयर का चुनाव होने से रोक सकते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं।
इसी मामले आज दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव को संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी की जो फाइल चुने हुए मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय के बाद उपराज्यपाल के पास जानी थी, वो फाइल चोरी छिपे LG के पास भेज दी गई और LG केरल में मौजूद हैं। तय प्रक्रिया तो ये है कि आउटगोइंग मेयर ही पीठासीन अधिकारी बनेगा, लंबे समय से यही नियम और प्रक्रिया का पालन हो रहा था। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी के LG इस परंपरा को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।