Thursday, May 22, 2025
No menu items!
Google search engine
HomeStateDelhiफर्जी निकला दिल्ली एनसीआर के 100 के करीब स्कूल में बम की...

फर्जी निकला दिल्ली एनसीआर के 100 के करीब स्कूल में बम की धमकी का मामला , आरोपी की तलाश शुरू

नई दिल्ली। 

दिल्ली-एनसीआर के 100 के करीब स्कूलों को ईमेल भेजकर स्कूल में बम रखे होने का मामला पूरी तरह से फर्जी निकला है। इस बात की पुष्टि गृह मंत्रालय औऱ दिल्ली पुलिस ने की है। पुलिस की जांच में पता चला है कि ये ई मेल सिर्फ सनसनी फैलाने के मकसद से की गई थी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार उन्हें तमाम स्कूलों की जांच में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। ऐसे में यह मामला पूरी तरह से फर्जी है। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इस बात का भी पता लगा लिया है कि आखिर ये ईमेल कहां से भेज गए थे। पुलिस की विशेष टीम अब सिर्फ उस आरोपी तक पहुंचने की कोशिशों में जुटी है, जिसने इस घटना को अंजाम दिया है। 

आपको बता दें कि बुधवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 स्कूलों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब इन स्कूलों में बम होने की बात सामने आई। बम की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की। साथ ही समय रहते सभी स्कूलों को खाली कराया गया था। दिल्ली पुलिस के अनुसार जिन स्कूलों को ई मेल भेजा गया था उन सभी मेल की भाषा एक जैसी थी। पुलिस अब यह पता करने में जुटी है कि आखिर ये सभी मेल भेजा किसने है। इन सब के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल ने बताया है कि दिल्ली पुलिस ने उस ईमेल का पता लगा लिया है जिससे की इन सभी स्कूलों को ई-मेल भेजा गया था। 

पुलिस ने बताई हॉक्स कॉल:

सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने स्कूलों को मिले ईमेल के मामले की जांच पूर कर ली है।  दिल्ली पुलिस ने इसे एक हॉक्स कॉल करार दिया है। पुलिस अब उस आरोपी तक पहुंचने की तैयारी में है जिसने ये मेल भेजा था। इसके लिए आईटी एक्सपर्ट्स से भी मदद ली जा रही है।

वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने कहा, पुलिस कमिश्नर से बातकर दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसर में गहन तलाशी लेने, दोषियों की पहचान करने और कोई चूक न हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

दिल्ली और एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामले पर गृह मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस मामले चिंता करने जैसा कुछ भी नहीं है। गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि ऐसा लगता है कि यह एक फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं और उचित कदम उठा रही हैं।

कई बड़े स्कूलों को आई थी धमकी :

ख़बर है कि मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल, साकेत स्थित एमिटी स्कूल और नोएडा सेक्टर 30 में दिल्ली पब्लिक स्कूल को ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments