Thursday, May 22, 2025
No menu items!
Google search engine
HomeStateDelhiमायावती के एक फैसले के बाद बसपा पर भड़के आप सांसद

मायावती के एक फैसले के बाद बसपा पर भड़के आप सांसद

नई दिल्ली।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग संपन्न होते ही चुनाव ने नया मोड़ ले किया है। इस बार चर्चा में उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के एक फैसले को लेकर नया सियासी घमासान चालू जो गया है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बसपा सुप्रीमो सहित पार्टी पर हमला बोला है।
संजय सिंह ने तंज करते हुए लिखा है कि बसपा अब बीजेपी बन गई है। संजय सिंह ने बसपा पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ”बहुजन समाज से अपील कृपया संविधान की रक्षा के लिए वोट करें। बीएसपी अब बीजेपी बन चुकी है, बीएसपी का टिकट बीजेपी बांट रही है। नया चुनाव निशान है हाथी के सूंड़ में कमल का फूल।”
बता दें कि संजय सिंह का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोओर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी से अलग कर दिया है। सियासी पटल पर कयास लगाए जा रहे हैं कि आकाश आनंद ने पिछले दिनों चुनावी रैली में बीजेपी पर जोरदार हमला बोला था। आकाश आनंद के बयान से नाराज होकर मायावती ने फैसला किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments