Thursday, May 22, 2025
No menu items!
Google search engine
HomeStateDelhiडेनमार्क के राजदूत ने वीडियो में दिखाई दिल्ली की गंदगी , एक्शन...

डेनमार्क के राजदूत ने वीडियो में दिखाई दिल्ली की गंदगी , एक्शन में आई एनडीएमसी

नई दिल्ली।

भारत में डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसका शीर्षक था- सुंदर और हरी-भरी नई दिल्ली, बहुत सारी बातें लेकिन कोई कार्रवाई नहीं, इस बात से दुखी हूं।
राजदूत फ्रेडी स्वेन ने अपनी पोस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय और उपराज्यपाल को भी टैग किया। वीडियो में, स्वेन गली के बीच में खड़े होकर, आसपास बिखरे कूड़े और निर्माणकार्य से जुड़े मलबे की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, “शानदार, हरी-भरी और गंदी नई दिल्ली में आपका स्वागत है।”

डेनमार्क के राजदूत ने लेन के दोनों ओर डेनमार्क और यूनानी दूतावास की इमारतों की ओर भी इशारा किया। उन्होंने कहा कि यहां हमारा डेनमार्क दूतावास है और वहां यूनानी दूतावास है। आप देखिए कि यह कूड़े से भरी हुई है, और लोग जो चाहें फेंक रहे हैं। इसलिए, मुझे उम्मीद है कि कोई इसे सुनेगा और कार्रवाई करेगा। अब अच्छी बातें नहीं, बस कार्रवाई, मेरे दोस्तों।”
वहीं वीडियो के बारे में पूछे जाने पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद वहां कर्मचारियों को भेजकर सफाई करवा दी गई है। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी स्थिति दोबारा पैदा न हो। एनडीएमसी की तरफ से कहा गया कि वो अपनी सेवाओं में सुधार के लिए किसी भी फीडबैक का स्वागत करती है।
वहीं नई दिल्ली नगरपालिका (एनडीएमसी) द्वारा इलाके के सफाई के बाद डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन ने एनडीएमसी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments