लखनऊ।
लोकसभा चुनाव का दौर इस वक़्त चरम पर है। बयानबाजी और एक दूसरे पर निशाना साधने का दौर भी जबरदस्त है। इंडी गठबंधन और बीजेपी के खेमों से जो बयानी तीर चल रहे हैं , वो लगातार चर्चा में हैं। इसी कड़ी में शांत स्वभाव की कही जाने वाली समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने एक बहुत बड़ी बात बोल दी है। डिंपल यादव ने एक ऐसा सवाल उठाया है ।
दरअसल डिंपल यादव उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने भाजपा के नेताओं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह से पूछा है कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों की पत्नियों के मंगलसूत्र किसने छीने। दरअसल बुधवार को उन्नाव से सपा उम्मीदवार अन्नू टंडन के नामांकन में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पुलवामा की घटना के बारे में बताना चाहिए कि उन जवानों की धर्म पत्नियों के मंगलसूत्र किसने छीने। उस घटना के बारे में आजतक सरकार किसी को चिह्नित नहीं कर पाई है और न हीं बता पाई है कि घटना कैसे हुई। उन्होंने कहा कि मंगलसूत्र की बात करने वालों को यह बताना ही पड़ेगा कि पुलवामा में शहीद हुए भारत के लाडले बेटों की पत्नियों के मंगलसूत्र किसने और कैसे छीने थे।
क्या था पुलवामा मामला:
आपको बता दें कि वर्ष-2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त पुलवामा में बहुत खतरनाक काण्ड हुआ था। पुलवामा में एक बम विस्फोट में भारत की (CPRF) के 40 जवान शहीद हो गए थे। 14 फरवरी 2019 को दोपहर करीब 3:00 बजे जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CPRF) के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। CRPF के काफिले में 78 बसें थीं। इस काफिल में सीआरपीएफ के लगभग 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर की यात्रा कर रहे थे।