Thursday, May 22, 2025
No menu items!
Google search engine
HomeStateDelhiपुलिस ने रोकी एक स्विफ्ट गाड़ी , निकले 31 जानवर

पुलिस ने रोकी एक स्विफ्ट गाड़ी , निकले 31 जानवर

नई दिल्ली।

एक स्विफ्ट गाड़ी में 31 जानवर मौत के मुंह मे जा ही रहे थे कि अचानक देव दूत बनकर दिल्ली पुलिस पहुंच गई। जिससे सभी जानवर बाल बाल बच गए। हालांकि जिस दावत के लिए ये जानवर ले जाए जा रहे थे, उन लोगों ने विरोध भी जाहिर किया।

दरअसल मामला  दिल्ली के सिविल लाइन्स थाना की पुलिस ने शाम नाथ मार्ग पर लुडलो कैसल स्कूल बस स्टैंड के पास एक स्विफ्ट गाड़ी में भर कर ले जाए जा रहे 30 बकरों और 1 भेड़ को बरामद किया। पुलिस ने गाड़ी सहित सभी जानवरों को जब्त कर लिया।

सिविल लाइन्स पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीसीआर कॉल से सिविल लाइन्स थाना की पुलिस को एक ग्रे कलर की स्विफ्ट गाड़ी में बकरों को ठूंसकर कर ले जाये जाने की सूचना मिली थी। जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने इन्हें बरामद किया। 

इन बकरों को सदर बाजार में एक समारोह स्थल के लिए ले जाया जा रहा था। जहां 25 अप्रैल को होने वाली शादी और फिर 29 अप्रैल को रिसेप्शन फंक्शन में इनके मीट को मेहमानों को दावत में परोसा जाना था। इससे पहले ही पुलिस ने गाड़ी समेत बकरों को रोक कर जब्त कर लिया। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments