Thursday, May 22, 2025
No menu items!
Google search engine
HomeStateDelhiदिल्ली में स्पाइडर मैन पर हुआ मुकदमा , पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली में स्पाइडर मैन पर हुआ मुकदमा , पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। 

 दिल्ली की नजफगढ की सड़क पर स्पाइडर मैन की कॉस्ट्यूम में बाइक चलाने वाला युवक भले ही कुछ समय के लिए लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया, लेकिन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाकर गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो बनाना आखिरकार महंगा पड़ गया। नजफगढ पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे लिया।

इस मामले में पकड़े गए युवक और युवती की पहचान नजफगढ के मकसुदाबाद कॉलोनी के रहने वाले आदित्य (20) और गोपाल नगर की रहने वाली अंजली (19) के रूप में हुई है।

नजफगढ पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर स्पाइडर मैन की कॉस्ट्यूम में नजफगढ की सड़क पर बाइक से स्टंट करता दिख रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इस मामले में छानबीन कर उसके बारे में पता लगाया। युवक समेत स्पाइडर गर्ल की कॉस्ट्यूम में उंसके साथ बाइक पर सवार उसकी गर्ल फ्रेंड को दबोच लिया। इस मामले में युवक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बिना हेलमेट, बिना आईने, बिना लाइसेंस के बिना नंबर प्लेट वाली बाइक को खतरनाक तरीके से चलाने की धराओं समेत अन्य मामलों में केस दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments