Thursday, May 22, 2025
No menu items!
Google search engine
HomeStateDelhiनौ मई को हज यात्रियों का पहला जत्था दिल्ली से होगा रवाना

नौ मई को हज यात्रियों का पहला जत्था दिल्ली से होगा रवाना

नई दिल्ली।


दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां के अनुसार हज यात्रा 2024 अगले महीने की 25 तारीख तक जारी रहेगी। पहले चरण में दिल्ली से कुल 16,500 हज यात्री रवाना होंगे, जिनमें अन्य राज्यों समेत दिल्ली के भी 3200 हज यात्री शामिल हैं।
हज यात्रा से पहले जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल में हज प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जहां दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने हज पर जाने वाले यात्रियों को मुबारकबाद दी और उन्हें हज यात्रा से संबंधित जानकारियां दी।
उन्होंने बताया की पिछले साल की तरह इस साल भी हज यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली स्टेट हज कमेटी द्वारा यात्रियों के ठहरने के लिए दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में वातानुकूलित हज कैंप बनाए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि हज यात्रा को पूरी सफलता के साथ पूरा करने के लिए अब तक विभिन्न स्तर पर कई बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। इनमें अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, हज कमेटी ऑफ इंडिया, नागर विमानन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी की बैठकें शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि दिल्ली स्टेट हज कमेटी ने हज मंजिल मस्जिद दरगाह फैज इलाही, रामलीला मैदान और आईजीआई एयरपोर्ट पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की ओर से की जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं को उच्च स्तर पर मुहैया कराने का प्रबंध कर लिया है। हज यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments